Categories
आलिम सर की हिंदी क्लास शुद्ध-अशुद्ध

245. चंगुल सही या चुंगल या फिर दोनों शब्द सही हैं?

चिड़िया के टेढ़े पंजे को जिससे वह किसी वस्तु या शिकार को पकड़ती है, उसे क्या कहते हैं ? चंगुल, चुंगल या दोनों शब्द सही हैं? जब यह सवाल फ़ेसबुक पर पूछा गया तो 80% के विशाल बहुमत ने कहा – चंगुल ही सही है। इसके विपरीत 12% ने चुंगल के पक्ष में राय दी। केवल 8% ने दोनों को सही बताया। क्या बहुमत का फ़ैसला सही है, जानने के लिए आगे पढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial