Categories
Mispronounced English Words

CP108: Finite को बोलेंगे फ़ाइनाइट तो Infinite को?

Finite का मतलब है सीमित यानी जिसकी कोई सीमा हो। इससे पहले नकारात्मक प्रिफ़िक्स in लगाने से बनता है Infinite जिसका अर्थ हुआ सीमित यानी जिसकी कोई सीमा न हो। लेकिन दिलचस्प यह है कि Finite (फ़ाइनाइट) से पहले in लगाने से Infinite का उच्चारण इनफ़ाइनाइट नहीं होता। वह हो जाता है इनफ़िनट

  • ऐसा स्ट्रेस के कारण होता है। Finite में स्ट्रेस Fi पर है (‘fi.nite) जबकि Infinite में स्ट्रेस In पर है (‘in.fin.ite)।
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial