Categories
English Class

EC19 : जाने कहाँ Comb का ‘ब’ गया जी!

Bomb एक ऐसा शब्द है जिसके शुरू में भी B है और अंत में भी। लेकिन रोचक बात यह है कि शुरुआती B का उच्चारण तो होता है मगर अंतिम B का नहीं। यानी इसका उच्चारण होगा बॉम न कि बॉम्ब। इसी तरह Comb का उच्चारण भी कोंब नहीं, कोम होगा। ऐसे और भी कई शब्द हैं जहाँ अंतिम B का उच्चारण नहीं होता। कौनसे हैं वे शब्द, जानने के लिए नीचे की विडियो क्लास 3 देखें या आगे पढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial