Finite का मतलब है सीमित यानी जिसकी कोई सीमा हो। इससे पहले नकारात्मक प्रिफ़िक्स in लगाने से बनता है Infinite जिसका अर्थ हुआ असीमित यानी जिसकी कोई सीमा न हो। लेकिन दिलचस्प यह है कि Finite (फ़ाइनाइट) से पहले in लगाने से Infinite का उच्चारण इनफ़ाइनाइट नहीं होता। वह हो जाता है इनफ़िनट।
- ऐसा स्ट्रेस के कारण होता है। Finite में स्ट्रेस Fi पर है (‘fi.nite) जबकि Infinite में स्ट्रेस In पर है (‘in.fin.ite)।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें