RADAR और उसके काम से आप सब परिचित होंगे। लेकिन इसका सही उच्चारण क्या है? हिंदी मीडिया में यह मुख्यतः तीन तरह से लिखा जा रहा है। रडार, राडार और रेडार। एक साइट पर मैंने रैडार भी देखा। आज की शब्दचर्चा इसी RADAR के सही उच्चारण पर है। रुचि हो तो पढ़ें।
RADAR एक ऐसे सिस्टम को कहते हैं जो गतिमान वस्तुओं जैसे विमानों, जहाज़ों, मोटरगाड़ियों आदि की स्थिति, दिशा या स्पीड को जानने में मदद करता है। यह Radio Detection And Ranging का छोटा रूप है और इन चार शब्दों के शुरुआती लेटर्ज़ को मिलाकर यह शब्द (RADAR) गढ़ा गया है।
चलिए, RADAR क्या है, यह तो हमने जान लिया लेकिन इसको हिंदी में क्या बोलेंगे? रडार, राडार, रेडार या रैडार?
आप इसे क्या बोलते हैं, मुझे नहीं मालूम लेकिन हिंदी मीडिया में यह मुख्यतः तीन तरह से लिखा जा रहा है। रडार, राडार और रेडार। एक साइट पर मैंने रैडार भी देखा। ग़नीमत बस यही है कि कोई रॉडार या रॉडॉर नहीं लिख रहा। हिंदी मीडिया में जो भाषाई अराजकता की स्थिति है, उसको देखते हुए कोई हैरत नहीं होनी चाहिए अगर आने वाले दिनों में हमें ये उच्चारण भी दिख जाएँ।
वैसे हमारी कोशिश है कि यह अराजकता दूर हो। इसी मक़सद से यह स्तंभ शुरू किया गया है जिसके तहत हम अब तक 47 ऐसे शब्दों/नामों पर चर्चा कर चुके हैं जो हिंदी मीडिया में अलग-अलग तरह से लिेखे जा रहे हैं। इसी क्रम में आज #शब्दचर्चा 48 में हम RADAR का सही उच्चारण जानेंगे।
पहले यह देख लें कि फ़िलहाल कौनसी वेबसाइट क्या लिख रही है।
रडार
जागरण, भास्कर, हिंदुस्तान, अमर उजाला, पत्रिका न्यूज़, नवभारत टाइम्स, आजतक, Zee News, TV9 (देखें चित्र)।

राडार
जागरण, भास्कर, हिंदुस्तान, अमर उजाला, प्रभात ख़बर, नई दुनिया, News18 (देखें चित्र)।

रेडार
नवभारत टाइम्स, प्रभात ख़बर, पत्रिका न्यूज़ (देखें चित्र)।

यानी जागरण, भास्कर, हिंदुस्तान और अमर उजाला रडार भी लिख रहे हैं और राडार भी।
इसी तरह नवभारत टाइम्स और पत्रिका न्यूज़ में कहीं रडार लिखा जा रहा है, कहीं रेडार।
प्रभात ख़बर का भी वही हाल है – किसी ख़बर में राडार है, किसी में रेडार।
लेकिन सही तो कोई एक ही होगा। और वह है रेडार (देखें चित्र)।

अब इसका उच्चारण रेडार क्यों है, यह समझना भी मुश्किल नहीं अगर आप A के अलग-अलग उच्चारणों के नियम जानते हों। लेकिन हिंदी पत्रकारिता करने के लिए ये नियम जानना ज़रूरी नहीं है। बस, आप शब्दकोश देखना सीख लें, IPA के चिह्नों का मतलब समझ लें और किसी भी नए शब्द को लिखने से पहले उसका उच्चारण कन्फ़र्म करने की आदत डाल लें तो हिंदी मीडिया से यह अराजकता कुछ कम हो सकती है।

4 replies on “RADAR का सही उच्चारण क्या है – रडार, राडार, रेडार?”
मुझे तो लगता है कि Keir Starmer को कुछ बेवक़ूफ़ पत्रकार “कीर स्टार्मर” बोलते दिखे हैं। मुझे नहीं पता कि मेरा अनुमान सही है भी या नहीं लेकिन एक बात ज़रूर ग़ौर फ़रमाने वाली हो सकती है और वह यह कि यह स्कॉटिश गैलिक के “ciar” का परिवर्तित रूप है, इसका अर्थ होता है काले-घने बाल वाला कोई व्यक्ति। और इसका उच्चारण “cheer (चिअर)”-जैसा होता है, मसलन “किअर” इसका सही उच्चारण है। अमरीकी वैसे इसका उच्चारण “किएर”-जैसा करते हैं, मग़र चूँकि यूनाइटिड किंग्डम के प्रधानमंत्री ब्रिटन [दोनों Britain और Briton (वहाँ का निवासी) का उच्चारण अथवा प्रनंनसिएशन “ब्रिटन” ही होता है, कभी “ब्रिटेन” नहीं, जैसे कि हमारे गोबर-गणेश “पत्रकार” के वेष में पगलैट टाइप के चाटुकार बोलते-लिखते हैं] के निवासी हैं, इसलिए उनका नाम कुछ इस प्रकार से होगा: “किअर स्टार्मर” अथवा “किअ स्टाम्अ”
आप चाहें तो चेक कर सकते हैं।
सही कह रहे है। अगली शब्दचर्चा इसी पर करता हूँ।
यह सबसे पहले मुझे तब पता चला जब मैं मूव़ी हिन्दुस्तान की कसम देख रहा था, उसमें शबाना आज़मी Radar का उच्चारण “रेडार”-जैसा ही उच्चारण कर रही थी, और मुझे इन्गलिश (मैंने यहाँ “इंग्लिश” नहीं “इन्गलिश” लिखा है, क्योंकि आपने एक व्यक्ति को info(इन्फ़ो) को “इंफ़ो” लिखने पर डाँटा था, तो कहीं आप मुझे न गरियाना आरंभ करे, इसलिए) न्यूज़ से भी इस उच्चारण से भेंट हुई।
नमस्ते। English का उच्चारण इंग्लिश/इङ्ग्लिश ही है। यहाँ n के बाद G (ग) है और ङ् का उच्चारण हो रहा है। यहाँ बिंदी लग सकती है। Info में n के बाद F है, जो पवर्ग का सदस्य है। अगर imfo होता तो इंफ़ो लिखा जा सकता था। बिंदी वाला लेख फिर से पढ़ें।
एक और बात। आगे से मेरे वॉट्सऐप नंबर पर संपर्क करें। यहाँ का नोटिफ़िेकेशन देर से आता है। नंबर है – 8130746360.