अंग्रेज़ी उच्चारण की जटिलता के बारे में जब किसी को शिकायत करनी होती है तो वह But (बट) और Put (पुट) के उदाहरण देता है जिसमें एक में u का उच्चारण अ है जबकि दूसरे में उ। हिंदी मूवी ‘चुपके-चुपके’ में धर्मेंद्र ओमप्रकाश के सामने यही मुद्दा उठाते हुए अंग्रेज़ी को अवैज्ञानिक भाषा बताते हैं। लेकिन अंग्रेज़ी उतनी भी अवैज्ञानिक नहीं है। इसमें भी नियम हैं जो हम पिछली क्लासों में पढ़ चुके हैं। आज हम जानेंगे कि अंग्रेज़ी में u का उच्चारण कहाँ अ और कहाँ ऊ (यू) होगा। रुचि हो तो आगे पढ़ें।