Categories
आलिम सर की हिंदी क्लास शुद्ध-अशुद्ध

87. सूद पर सूद यानी चक्रवर्ती ब्याज या चक्रवृद्धि ब्याज?

कंपाउंड इंट्रेस्ट यानी सूद पर लगने वाले सूद को हिंदी में चक्रवर्ती ब्याज कहते हैं या चक्रवृद्धि ब्याज – इसके बारे में किए गए शब्दपोल में केवल 2% लोगों ने चक्रवर्ती के पक्ष में वोट किया, बाक़ी 98% ने चक्रवृद्धि को सही बताया। लेकिन मीडिया में चक्रवर्ती छाया हुआ है। सही क्या है? और क्यों है?

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial