Categories
आलिम सर की हिंदी क्लास शुद्ध-अशुद्ध

179. शादी होती है और तलाक़ – होती है या होता है?

पति-पत्नी में तलाक़ होता है या होती है? तलाक़ लिया/दिया जाता है या ली/दी जाती है? दूसरे शब्दों में तलाक़ पुल्लिंग है या स्त्रीलिंग? जब यह सवाल फ़ेसबुक पर पूछा गया तो 86% ने कहा – पुल्लिंग है। लेकिन उर्दू सीरियलों और फ़िल्मों में इसे स्त्रीलिंग के रूप में बोला जाता है। सही क्या है, जानने के लिए आगे पढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial