Categories
आलिम सर की हिंदी क्लास शुद्ध-अशुद्ध

120. बाउंड्री वॉल : चारदीवारी या चहारदीवारी?

किसी इलाक़े को चारों तरफ़ से घेरने वाली दीवार को क्या कहते हैं – चारदीवारी या चहारदीवारी? जब मैं फ़ेसबुक पर यह पोल डाला तो मैंने इन दोनों के अलावा एक और विकल्प डाला – दोनों सही। मुझे लगा कि दोनों को सही बताने वाले सबसे ज़्यादा होंगे क्योंकि ये दोनों ही शब्द प्रचलन में हैं। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। क़रीब 43% ने चहारदीवारी को सही बताया। तो क्या चारदीवारी ग़लत है, जानने के लिए आगे पढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial